सरबजीत के हत्यारे की लाहौर में बाइक सवार बंदूकधारियों ने गोली मारकर की हत्या: रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने तांबा पर हमला किया. तांबा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. 

सरबजीत के हत्यारे की लाहौर में बाइक सवार बंदूकधारियों ने गोली मारकर की हत्या: रिपोर्ट

पाकिस्तानी कैदियों के एक समूह ने सरबजीत सिंह पर हमला किया था. (फाइल)

नई दिल्ली :

पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह (Sarabjeet Singh) की हत्या के आरोपी एवं आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के करीबी सहयोगी आमिर सरफराज ताम्बा (Amir Sarfaraz Tamba) की रविवार को लाहौर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि ताम्बा पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पाकिस्तान में लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में हमला किया और उसे नाजुक हालत में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

कड़ी सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल के अंदर, ताम्बा सहित अन्य कैदियों द्वारा किए गए बर्बर हमले के कुछ दिनों बाद सिंह (49) की दो मई 2013 की सुबह लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. हमले के बाद, करीब एक हफ्ते तक सिंह अचेत रहे थे.

ताम्बा का जन्म 1979 में लाहौर में हुआ था और वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक का करीबी सहयोगी है.

सरबजीत पर ईंटों और लोहे की छड़ों से किया था हमला 

पाकिस्तानी कैदियों के एक समूह ने सिंह पर ईंट और लोहे की छड़ों से हमला किया था. सिंह को 1990 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कई बम विस्फोटों में संलिप्त रहने का कथित तौर पर दोषी पाया गया था और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* बैसाखी उत्सव में भाग लेने 2,400 भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे
* पाकिस्तान में जीवन-यापन की लागत पूरे एशिया में सबसे अधिक, महंगाई और बढ़ेगी : एडीबी
* "आतंकवादी नियम नहीं मानते तो उनका जवाब नियमों से कैसे हो सकता है" : एस जयशंकर



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)