विज्ञापन

सेम पैटर्न, सटीक निशाना... पाकिस्तान में 2 साल में 16 आतंकियों की हत्या, भारत के मोस्ट वांटेड को कौन मार रहा?

पाकिस्तान में बीते दो साल में 16 आतंकियों को मारा गया है. खास बात यह है कि इन सभी आतंकियों की हत्या का पैटर्न सेम है. सभी आतंकियों की हत्या के बाद यही बात सामने आई कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी.

सेम पैटर्न, सटीक निशाना... पाकिस्तान में 2 साल में 16 आतंकियों की हत्या, भारत के मोस्ट वांटेड को कौन मार रहा?

Terrorist Killed in Pakistan: पाकिस्तान की पहचान आतंकियों को पालने वाले देश के रूप में रही है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. जिसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई. दुनिया के सबसे बड़े  आतंकी हमले 9-11 (अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हमला) का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन सालों तक पाकिस्तान में ही छिपा था. जहां अमेरिका सेना ने एक बड़े ऑपरेशन में उसका खात्मा किया था. लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर सहित कई बड़े आतंकी पाकिस्तान में अभी भी बेखौफ है. लेकिन बीते कुछ साल में पाकिस्तान में आतंकियों की दिनदहाड़े हत्या की गई है. 

रविवार को लश्कर का आतंकी सैफुल्लाह मारा गया

रविवार को पाकिस्तान के सिंध में लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह उर्फ सैफुल्लाह खालिद को मारा गया. सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इससे पहले भी पाकिस्तान में बीते दो साल में 16 आतंकियों को इसी तरह मार गिराया गया है.

खास बात यह है कि इन सभी आतंकियों की हत्या का पैटर्न सेम है. सभी आतंकियों की हत्या के बाद यही बात सामने आई कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. 

सेम पैटर्न, सटीक निशाने के साथ पाकिस्तान में आतंकियों की आखिर कौन की? इसके पीछे कौन है? आखिर कौन है जो चुपचाप पाकिस्तान में आतंकियों का काल बन रहा है? इन सभी सवालों के जवाब अभी आने बाकी है. हालांकि इतना तय है कि आतंकियों का यह काल मानवता की हत्या करने वालों को चुपचाप मौत की नींद सुला रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV
सूत्रों के हवाले जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बीते दो साल में पाकिस्तान में 16 आतंकियों की गोली मारकर हत्या की गई है.


दो साल में पाकिस्तान में किन-किन आतंकियों की हुई गोली मारकर हत्या

  1. लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ सैफुल्लाह खालिद, 18 मई 2025
  2. लश्कर आतंकी फैजल नदीम उर्फ अबु कताल, मार्च 2025
  3. लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का चीफ मौलाना काशिफ अली, फरवरी 2025
  4. ISI का अंडरकवर एजेंट मुफ्ती शाह मीर, मार्च 2025
  5. आतंकी मसूद अजहर का करीबी रहीम उल्लाह तारिक, नवंबर 2023
  6. लश्कर आतंकी अकरम गाजी,नवम्बर 2023
  7.  लश्कर का आतंकी ख्वाजा शाहिद,नवंबर 2023
  8. लश्कर आतंकी मौलाना जियाउर रहमान,सितम्बर 2023
  9. मसूद अजहर का करीबी कारी एजाज आबिद,अप्रैल 2025
  10. मसूद अजहर का करीबी दाऊद मालिक ,अक्टूबर 2023
  11. लश्कर का आतंकी अदनान अहमद,दिसम्बर 2023
  12. हिजबुल आतकी बशीर अहमद पीर,फरवरी 2023
  13. जैश  का आतंकी जहूर इब्राहिम,मार्च 2022
  14. आईएसपीआर अधिकारी मेजर दानियाल,मार्च 2025
  15. लश्कर ए तैयबा का आतंकी रियाज अहमद,सितम्बर 2023
  16. खालिस्तानी आतंकी ,परमजीत सिंह पंजवार,मई 2023

यह भी पढे़ं - पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह, भारत में हुए इन हमलों में था शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com