विज्ञापन
This Article is From May 05, 2017

पांच मिनट में सूर्य की 1,500 तस्वीरें लेने में सक्षम रॉकेट का आज प्रक्षेपण करेगा नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, सूर्य के निकट के गतिशील क्षेत्रों के सेकेंड के भीतर होने वाले परिवर्तन की निगरानी के लिए रैपिड एक्वेजेशन इमेजिंग स्पेक्टोग्राफ एक्सपेरिमेंट (रेज) मिशन की रपरेखा तैयार की गई है.

पांच मिनट में सूर्य की 1,500 तस्वीरें लेने में सक्षम रॉकेट का आज प्रक्षेपण करेगा नासा
वॉशिंगटन: नासा ने कहा है कि पृथ्वी की सतह से करीब 320 किलोमीटर की ऊंचाई से पांच मिनट में सूर्य की 1,500 तस्वीरें लेने में सक्षम एक रॉकेट का आज प्रक्षेपण किया जाएगा.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, सूर्य के निकट के गतिशील क्षेत्रों के सेकेंड के भीतर होने वाले परिवर्तन की निगरानी के लिए रैपिड एक्वेजेशन इमेजिंग स्पेक्टोग्राफ एक्सपेरिमेंट (रेज) मिशन की रपरेखा तैयार की गई है.

नासा के सोलर डायनामिक्स आब्जर्वेटरी (एसडीओ) और सोलर टेरेसट्रियल रिलेशन्स आब्जर्वेटरी जैसे कई मिशन लगातार सूर्य का अध्ययन करते हैं, लेकिन वहां हो रहे परिवर्तनों को समझने के लिए सूर्य के कुछ हिस्से के सूक्ष्म अवलोकन की आवश्यकता होती है. इसी को ध्यान में रखकर इस मिशन को तैयार किया गया है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com