विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

कतर संकट : कुवैत के अमीर ने कतर के शासक से मुलाकात की

कुवैत के शेख सबा अल अहमद अल सबा ने बुधवार रात कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल थानी से मुलाकात की.

कतर संकट : कुवैत के अमीर ने कतर के शासक से मुलाकात की
फाइल फोटो
दुबई: प्रमुख अरब देशों द्वारा ईंधन समृद्ध देश कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने और उसे अलग-थलग करने की कोशिश से उपजे संकट को खत्म करने के वास्ते मध्यस्थता की कोशिश के तहत कुवैत के अमीर ने कतर पहुंचकर वहां के शासक से मुलाकात की. कुवैत के शेख सबा अल अहमद अल सबा ने बुधवार रात कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल थानी से मुलाकात की. दोनों अमीरों ने बातचीत की लेकिन उनकी बीच हुई चर्चा के विवरण को जारी नहीं किया गया.

इससे पहले शेख सबा बुधवार को दुबई गए थे, जहां उन्होंने अबूधाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से मुलाकात की. मख्तूम यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी हैं. संकट खत्म करने की अपनी कोशिश के तहत शेख सबा सऊदी अरब भी गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com