- कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई
- विमान पर मानव बम होने की धमकी एक विस्तृत ई-मेल के माध्यम से मिली थी
- धमकी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सतर्क हो गईं
कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को आपात स्थिति में मुंबई की ओर मोड़ना पड़ा. विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया गया कि विमान पर 'मानव बम' यानि सुसाइड बॉम्बर होने की धमकी एक लंबे-चौड़े ई-मेल के ज़रिए मिली थी. विमान में सुसाइड बॉम्बर होने की खबर मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के लिए विशेष इंतजाम किए गए और उसके बाद विमान, यात्रियों व सामान की कड़ी जांच की गई. हालांकि, अभी तक किसी संदिग्ध के होने की जानकारी नहीं मिली है.
यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर है. वहीं, एयरपोर्ट और एयरलाइन अधिकारी फ्लाइट की जांच करने तथा विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों के साथ जुटे हुए हैं. हालांकि, इंडिगो की ओर से इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें :- एयर इंडिया की फ्लाइट में धुआं, दिल्ली एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो का एयरबस A321-251NX विमान कुवैत से रात 1:56 बजे रवाना हुआ था. सुबह 8:10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. इसे बाद विमान को अलग-बे में ले जाया गया, जहां सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दस्तों ने इसकी जांच की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं