आपको पहले समय में स्कूल में होने वाली पीटी (PT) याद है? जब पीटी टीचर जबरदस्ती ग्राउंड के चक्कर और बोरिंग एक्सरसाइज़ करवाते थे. कुछ तो दूसरी टीचर्स के पीरियड्स छीनकर पीटी करवाया करते थे. लेकिन अब ऐसा नही होता. सभी प्रोफेशन की तरह अब पीटी टीचर्स भी एडवांस हो गए हैं. ये वीडियो इस बात का सबूत है.
बच्चे ने टीचर से कहा- 'एक दिन पायलट बनूंगा...', 30 साल बाद प्लेन में हुआ कुछ ऐसा
ये वीडियो चीन के एक स्कूल का है. इसमें एक पीटी टीचर करीब 400 बच्चों को ग्राउंड में पीटी करवा रहे हैं. वो भी पीटी से ज्यादा मज़ेदार डांस क्लास लग रही है. ये पीटी टीचर बच्चों को #DaddyYankee के #Dura गाने पर पीटी करवा रहा है.
#Dura गाना इतना पॉपुलर है इस पर टिक-टॉक (Tik Tok) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी लाखों वीडियोज़ बन चुकी हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी टीचर ने मज़ेदार तरीके से डांस किया हो. इससे पहले भी चीन के ही एक स्कूल में प्रिंसिपल ने बच्चों के सामने किया Dance, जो काफी वायरल हुआ था.
यहां देखिए प्रिंसिपल का ये वायरल डांस वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं