
प्रिंस हैरी और हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगान मार्कल.
लंदन:
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी के बाद अब ब्रिटेन के राजघराने में एक और शाही शादी का आयोजन होने वाला है. प्रिंस हैरी हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्कल से जल्द ही शादी करने वाले हैं. एक आधिकारिक घोषणा में इसकी जानकारी दी गई. दोनों की इसी महीने मंगनी हुई थी. उनकी मंगनी होने के साथ ही महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया था कि दोनों शादी करेंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के शाही परिवार का कोई सदस्य महाराजा या महारानी नहीं बनना चाहता : प्रिंस हैरी
हैरी के पिता राजकुमार चार्ल्स की ओर से जारी एक बयान में क्लरेंस हाउस ने कहा कि राजकुमार हैरी की अमेरिकी एक्ट्रेस
मेगन मार्केल से मंगनी की घोषणा करते हुए 'प्रिंस आफ वेल्स' को खुशी हो रही है. बयान में कहा गया है कि दोनों की शादी अगले साल होगी. विवाह के दिन के बारे में विस्तृत ब्यौरे की घोषणा आगे की जाएगी. बयान के अनुसार शादी के बाद यह शाही जोड़ा केंसिंग्टन पैलेस में नॉटिंघम कॉटेज में रहेगा.
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के शाही परिवार का कोई सदस्य महाराजा या महारानी नहीं बनना चाहता : प्रिंस हैरी
हैरी के पिता राजकुमार चार्ल्स की ओर से जारी एक बयान में क्लरेंस हाउस ने कहा कि राजकुमार हैरी की अमेरिकी एक्ट्रेस
मेगन मार्केल से मंगनी की घोषणा करते हुए 'प्रिंस आफ वेल्स' को खुशी हो रही है. बयान में कहा गया है कि दोनों की शादी अगले साल होगी. विवाह के दिन के बारे में विस्तृत ब्यौरे की घोषणा आगे की जाएगी. बयान के अनुसार शादी के बाद यह शाही जोड़ा केंसिंग्टन पैलेस में नॉटिंघम कॉटेज में रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं