विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

चीन में भयंकर तूफान की वजह से 78 लोगों की मौत, कई गांव पूरी तरह जमींदोज हुए

चीन में भयंकर तूफान की वजह से 78 लोगों की मौत, कई गांव पूरी तरह जमींदोज हुए
फाइल फोटो...
बीजिंग: चीन के जियांग्सू प्रांत में भयंकर तूफान और बारिश की वजह से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई, 500 से अधिक घायल हो गए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। यानचेंग शहर के प्रशासन के अनुसार शहर में बारिश, ओलावृष्टि से तूफान से काफी नुकसान हुआ है। कई मकान नष्ट हो गए हैं।

शहर प्रशासन ने एक बयान में कहा कि शहर के फुनिंग और शेयांग काउंटी से प्रतिकूल मौसम की खबर है। फुनिंग में 125 किलोमीटर की गति से जबकि शेयांग में 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली। नतीजतन, कई मकान ध्वस्त हो गए, 51 लोगों की जान चली गई एवं कई अन्य घायल हो गए। कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल होने और संचार बाधित होने की खबर है।

चश्मदीदों के अनुसार, बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए और कई-कई गांव पूरी तरह जमींदोज हो गए।

शिन्हुआ के अनुसार, लोगों को उनके मकानों के मलबे से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। शहर प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं।

कल नागरिक मामला मंत्रालय ने बताया था कि चीन के प्रांतीय स्तरीय क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों में भारी वर्षा से 42 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 अन्य लापता हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, जियांग्सू प्रांत, तूफान, बारिश, China, Jiangsu Province, China Storm, Rain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com