विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2017

सैन फ्रांसिस्को के समीप पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया

सैन फ्रांसिस्को के निकट एक भीड़ वाले इलाके में एक बंदूकधारी को पुलिस ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

सैन फ्रांसिस्को के समीप पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया
प्रतीकात्मक फोटो
  • पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया
  • सैन फ्रांसिस्को के समीप हुई यह घटना
  • घटनास्थल सैन फ्रांसिस्को से 40 किमी दूर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सैन फ्रांसिस्को: सैन फ्रांसिस्को के निकट एक भीड़ वाले इलाके में एक बंदूकधारी को पुलिस ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, रेडवुड सिटी में एक बैंक के बाहर एक व्यक्ति (32) को शनिवार की रात अपना हथियार डालने से मना करने व पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी करने पर गोली मारी गई. यह जगह सैन फ्रांसिस्को से 40 किमी दूर है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पॉश मार्केट में पार्किंग विवाद को लेकर चली गोली, दो युवक घायल 

सैन फ्रांसिस्को पुलिस द्वारा करीब दिन पहले शुरू किए गए अधिकतम प्रवर्तन अवधि (एमईपी) या शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद यह गोलीबारी हुई है.एमईपी शुक्रवार शाम को शुरू हुई और यह सोमवार तक चलेगी.

VIDEO: पाक गोलीबारी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई
सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख विलियम स्कॉट ने एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि 'नए साल की पूर्व संध्या पर समारोहों' में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सप्ताहांत में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com