प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रूसी समकक्ष दमित्रि मेदवेदेव के साथ
नेपेडा:
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष दमित्रि मेदवेदेव से मुलाकात की। उन्होंने मेदवेदेव से कहा कि भारत और रूस के संबंध आने वाले समय में ज्यादा मजबूत होंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट के अनुसार मोदी ने मेदवेदेव से कहा, मुझे यकीन है कि भारत-रूस संबंध आगे ज्यादा मजबूत होंगे। मोदी अपने म्यांमार दौरे के तीसरे दिन पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन से पहले मेदवेदेव से मिले।
रूसी प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत हमारा करीबी और महत्वपूर्ण सहयोगी देश है।'
उन्होंने भारत-रूस संबंधों के बारे में कहा, भारत के साथ कई क्षेत्रों में हमारे सहयोगात्मक संबंध हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, दमित्रि मेदवेदेव, रूसी पीएम से मिले मोदी, रूस-भारत संबंध, Narendra Modi, Dmitry Medvedev, Modi Meets Medvedev, Russia-India Relations