विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में सुनवाई शुरू

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान की विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले में पिछले महीने औपचारिक रूप से अभियोग लगाए जाने के बाद सुनवाई की तारीख बढ़ा दी।

डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, तीन न्यायाधीशों वाली पीठ का नेतृत्व कर रहे न्यायाधीश फैजल अरब पूर्व सेनाध्यक्ष मुशर्रफ के खिलाफ उच्च राजद्रोह के मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

बीते 31 मार्च को हुई सुनवाई में मुशर्रफ को मामले का आरोपी ठहराया गया था, जहां उन्होंने खुद के निर्दोष होने की बात कही थी।

न्यायालय ने पहले स्वास्थ्य कारणों से मुशर्रफ को सुनवाई में उपस्थित न होने की छूट दी थी और कहा था कि जरूरत पड़ने पर उन्हें न्यायालय में हाजिर होने को कहा जाएगा।

मुशर्रफ पर 2007 में देश में आपातकाल लागू करने और संविधान को रद्द करने के लिए उच्च राजद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है।

साल 2008 में मुशर्रफ ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया और निर्वासन में चले गए, लेकिन पिछले साल संसदीय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए देश वापस आए थे। हालांकि अदालत ने मई 2013 में होने वाले देश के आम चुनाव में उनकी चुनाव में उम्मीवारी रद्द कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, परवेज मुशर्रफ, मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई, Pakistan, Pervez Musharraf
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com