विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

संभवत: असफल हो गया उत्तर कोरिया का एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण : दक्षिण कोरिया

संभवत: असफल हो गया उत्तर कोरिया का एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण : दक्षिण कोरिया
प्रतीकात्मक फोटो
सोल: दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण करने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि यह प्रक्षेपण असफल रहा। जेसीएस ने कहा कि वह हालात की और गहराई से समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी।

दक्षिण कोरिया ने इस प्रक्षेपण के असफल होने की संभावना ऐसे समय में जताई है जब परमाणु एवं मिसाइल विकसित करने की दिशा में उत्तर कोरिया के कदमों ने यह चिंता बढ़ा दी है कि प्योंगयांग एक ऐसी परमाणु मिसाइल के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसमें अमेरिका को निशाना बनाने की क्षमता हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com