प्रतीकात्मक तस्वीर
बग़दाद:
अमेरिका ने अफ़गानिस्तान में हवाई हमले के दौरान अल-क़ायदा के टॉप कमांडर सहित दो अन्य आतंकियों को मार गिराया है। ये टॉप कमांडर अलक़ायदा के आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी संभालता था।
ये हमला अफ़गानिस्तान के पट्टिका प्रांत में 11 जुलाई को किया गया था, इसमें अल-क़ायदा के ऑपरेश्नल कमांडर 'अबु ख़लील अल-सुडानी' की मौत हो गई। ये जानकारी अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी एश्टन कार्टर ने अपनी इराक यात्रा के दौरान पत्रकारों को दिया।
'मारे गए तीनों आतंकियों में से अल-सुडानी सबसे ख़तरनाक माना जाता है। पेंटागन द्वारा जारी किए एक स्टेटमेंट के अनुसार, अल-सुडानी की मौत से अल-क़ायदा को काफी बड़ा झटका लगेगा और इसका असर उनके ऑपरेशंस पर भी पड़ेगा।
पेंटागन के अनुसार, 'सुडानी शुरा का वरिष्ठ सदस्य था और अलक़ायदा के आत्मघाती ऑपरेशन दस्ते का प्रमुख था। सुडानी अमेरिका में अब तक किए हमलों से सीधे तौर पर जुड़ा था।'
वक्तव्य के अनुसार, 'सुडानी अफ़गान और पाकिस्तान के संयुक्त गठबंधन के खिलाफ़ भी ऑपरेशन को अंजाम देता रहा है और उसके अल-क़ायदा के शीर्ष नेता अयमार-अल-जवाहिरी से सीधे संबंध थे।
इस स्टेटमेंट में कार्टर ने कहा, 'सुडानी का काम अफ़गानिस्तान में नेटो के जनरल जॉन कैंपबेल के कामों को जांचना और अल-क़ायदा की लड़ाई को आगे ले जाना था।'
कार्टर ने कहा, 'हम इस इलाके में आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपने अभियान को और तेज़ करेंगे।'
ये हमला अफ़गानिस्तान के पट्टिका प्रांत में 11 जुलाई को किया गया था, इसमें अल-क़ायदा के ऑपरेश्नल कमांडर 'अबु ख़लील अल-सुडानी' की मौत हो गई। ये जानकारी अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी एश्टन कार्टर ने अपनी इराक यात्रा के दौरान पत्रकारों को दिया।
'मारे गए तीनों आतंकियों में से अल-सुडानी सबसे ख़तरनाक माना जाता है। पेंटागन द्वारा जारी किए एक स्टेटमेंट के अनुसार, अल-सुडानी की मौत से अल-क़ायदा को काफी बड़ा झटका लगेगा और इसका असर उनके ऑपरेशंस पर भी पड़ेगा।
पेंटागन के अनुसार, 'सुडानी शुरा का वरिष्ठ सदस्य था और अलक़ायदा के आत्मघाती ऑपरेशन दस्ते का प्रमुख था। सुडानी अमेरिका में अब तक किए हमलों से सीधे तौर पर जुड़ा था।'
वक्तव्य के अनुसार, 'सुडानी अफ़गान और पाकिस्तान के संयुक्त गठबंधन के खिलाफ़ भी ऑपरेशन को अंजाम देता रहा है और उसके अल-क़ायदा के शीर्ष नेता अयमार-अल-जवाहिरी से सीधे संबंध थे।
इस स्टेटमेंट में कार्टर ने कहा, 'सुडानी का काम अफ़गानिस्तान में नेटो के जनरल जॉन कैंपबेल के कामों को जांचना और अल-क़ायदा की लड़ाई को आगे ले जाना था।'
कार्टर ने कहा, 'हम इस इलाके में आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपने अभियान को और तेज़ करेंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं