
कंदील बलोच (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंदील बलोच की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी
उनके भाई वसीम ने हत्या का जुर्म कबूला
पिता का कहना है कि उनके बेटे को 'गोली' मार देनी चाहिए
बेटी सबसे अच्छी दोस्त थी
न्यूज़ इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक बलोच के माता-पिता अपनी बेटी की हत्या के बाद बेहद ग़मज़दा हैं। अज़ीम बताते हैं 'हमें तो नशा दे दिया गया था, हम ऊपर सोए रहे। उसने ज़रूर हमें आवाज़ दी होगी।' अज़ीम अपने बेटी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन साथ ही वसीम को 'पागल' भी करार देते हैं। वहीं बलोच की मां अनवर अज़ीम कहती हैं कि उनकी बेटी उनसे अपने सारे राज़ साझा करती थीं। वह कहती हैं 'हम मां और बेटी, अपने सारे सुख दुख बांटती थी। वह मुझसे कहती थी - तेरी बेटी बहुत मेहनत कर रही है, देखना वो बहुत आगे जाएगी।'
बलोच की मां ने बताया कि उन्हें और उनके पति को कत्ल की रात नशा दे दिया गया था। उन्होंने कहा मैं और मेरे पति गहरी नींद में थे। हमें नशे वाला दूध पिला दिया गया था। सुबह मैंने कंदील को नाश्ते के लिए आवाज़ दी लेकिन वह नहीं उठी।' कंदील के शव के बारे में अनवर कहती हैं कि 'उसके सारे चेहरे पर निशान थे, ज़ुबान और होंठ काले हो चुके थे।' गौरतलब है कि 14 जुलाई की रात को बलोच के छोटे भाई वसीम ने उसका कत्ल कर दिया था। उसने माना भी कि परिवार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए उसने कंदील का गला घोंट दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी मॉडल, कंदील बलोच, वसीम, ऑनर किलिंग, Pakistani Model Killed, Qandeel Baloch, Honour Killing, WASEEM