विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की गला घोंटकर हत्या, भाई पर लगा आरोप

पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की गला घोंटकर हत्या, भाई पर लगा आरोप
मुल्तान, पाकिस्तान: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलोच की उसके भाई ने कथित तौर पर 'झूठी शान की खातिर' गला घोंट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह ईद के मौके पर अपने घर गई हुई थीं।

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल की हत्या शुक्रवार रात को मुल्तान में की गई। पुलिस ने बताया कि प्रतीत होता है कि उसकी हत्या उसके भाई वसीम ने की है, जो कि घटना के बाद से फरार है। जिला पुलिस प्रमुख अजहर अकरम ने बताया, 'उसकी मौत गला घोंटने से हुई है। यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला लगता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।'

कंदील का असली नाम फौजिया अजीम था लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना नाम कंदील बलोच रख लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक उनके भाई ने उन्हें धमकी दी थी कि वह इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट न करें। पिछले हफ्ते ही उनका वीडियो 'बैन' वायरल हो गया था, जिसने मूल रूप से रूढ़िवादी देश पाकिस्तान में विवाद खड़ा कर दिया था।
 

यही नहीं हाल ही में कंदील ने पाकिस्तान के एक नामी मौलवी मुफ्ती अब्दुल क़वी के साथ एक सेल्फी भी खिंचवाई थी जिसके बाद सरकारी समिति से क़वी को निलंबित कर दिया गया था। यही नहीं धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने भी मौलवी और कंदील की इस तस्वीर की निंदा की थी। तीन हफ्ते पहले बलोच ने पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री और इस्लामाबाद के वरिष्ठ एसपीको ख़त लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की गुज़ारिश की थी। बलोच ने कहा था कि उनकी जान खतरे में है और उन्हें फोन कॉल के ज़रिए धमकियां मिलती रहती हैं।
 

इसी साल टी-20 वर्ल्डकप के दौरान अपने बयानों से बलोच काफी सुर्खियों में रही थीं। खबरें यह भी थीं कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन में नजर आ सकती हैं। इसी साल 19 मार्च को खेले गए टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक मैच में विराट कोहली की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद ही बलोच ने विराट के लिए ट्वीट किया था 'विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों?' फीलिंग इन लव।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंदील बलोच, पाकिस्तानी मॉडल, हॉरर किलिंग, ऑनर किलिंग, Qandeel Baloch, Pakistani Model, Honour Killing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com