विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2017

पाकिस्तान: डॉक्टर ने सफाईकर्मी के गंदे शरीर को छूने से किया मना

सफाईकर्मी के भाई परवेज मसीह ने कहा, 'डॉक्टर यूसुफ ने कहा कि वह इरफान के गंदे शरीर को तब तक नहीं छुएगा जब तक उसे साफ नहीं किया जाता. मैंने शरीर को साफ किया जिसके बाद इरफान के लिए ऑक्सीजन का पंप भेजा गया, लेकिन वह पंप खाली था.' इरफान की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सफाईकर्मियों को पहले हैदराबाद और फिर कराची भेजा गया.

पाकिस्तान: डॉक्टर ने सफाईकर्मी के गंदे शरीर को छूने से किया मना
पाकिस्तान के डॉक्टर की लापरवाही से गई सफाईकर्मी की जान. तस्वीर: प्रतीकात्मक
लाहौर: पाकिस्तान में सीवर की सफाई के दौरान बेहोश हुए एक सफाईकर्मी की मौत हो गई क्योंकि अस्पताल के एक रोजेदार चिकित्सक ने उसके 'गंदे शरीर' को छूने से इनकार कर दिया. सिंध प्रांत के उमेरकोट जिले में एक मैनहोल की सफाई के दौरान इरफान मसीह और उसके तीन साथी कर्मचारी बेहोश हो गए थे. मसीह की हालत खराब होने लगी तो उसके परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के कर्मचारियों से उसका उपचार करने की गुहार लगाई, लेकिन चिकित्सक ने उसकी कीचड़ लगे शरीर को छूने से इनकार कर दिया और कहा कि वह रोजे से है.

सफाईकर्मी के भाई परवेज मसीह ने कहा, 'डॉक्टर यूसुफ ने कहा कि वह इरफान के गंदे शरीर को तब तक नहीं छुएगा जब तक उसे साफ नहीं किया जाता. मैंने शरीर को साफ किया जिसके बाद इरफान के लिए ऑक्सीजन का पंप भेजा गया, लेकिन वह पंप खाली था.' इरफान की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सफाईकर्मियों को पहले हैदराबाद और फिर कराची भेजा गया.

उमेरकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उस्मान बाजवा ने कहा कि निकाय समिति ने सफाईकर्मियों को सुरक्षा उपकरण नहीं दे रखा है जिस वजह से मसीह की मौत हो गई.

पुलिस ने कहा है कि मामले के मुख्य आरोपी डॉक्टर जाम कुंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अन्य चिकित्सकों यूसुफ और अल्ला दाद राठौर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com