विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

डेविस मामले से अमेरिका से रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे : पाक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को यह सुनिश्चित करने की बात कही है कि सीआईए के संदिग्ध कांट्रैक्टर रेमंड डेविस की गिरफ्तारी के मामले का अमेरिका के साथ उसके रिश्तों पर बुरा प्रभाव न पड़े। डेविस को इस साल जनवरी में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह हत्या के आरोप में लाहौर की एक जेल में बंद है। इस मामले को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनातनी देखी गई थी। लाहौर उच्च न्यायालय 14 मार्च को इस बारे में फैसला करेगा कि डेविस को राजनयिक दर्जा प्राप्त है अथवा नहीं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमीना जानुजा ने कहा, मामला अदालत के विचाराधीन है और इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। तहमीना ने कहा, जहां तक विदेश मंत्रालय की बात है, तो यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि इसका अमेरिका के साथ रिश्ते पर कोई बुरा असर न पड़े। हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, संबंध, डेविस, Pakistan, US, Davis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com