विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

ड्रोन हमले में अफगान तालिबान प्रमुख के मारे जाने पर पाकिस्तान ने की अमेरिका की निंदा

ड्रोन हमले में अफगान तालिबान प्रमुख के मारे जाने पर पाकिस्तान ने की अमेरिका की निंदा
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमेरिका पर उसके उस ड्रोन हमले के लिए रविवार को निशाना साधा जो उसने उसकी धरती पर अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर को मारने के लिए किया। पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को 'अपनी संप्रभुता का उल्लंघन' बताया।

अमेरिका की ओर से पाकिस्तान के काफी भीतर घुसकर किए गए एक दुर्लभ ड्रोन हमले में मंसूर मारा गया। मंसूर और एक अन्य आतंकवादी को शनिवार को अमेरिकी विशेष अभियान बलों की ओर से संचालित मानवरहित ड्रोन विमानों से तब निशाना बनाया गया, जब वे दोनों अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के अहमद वाल नगर के पास एक सुदूर इलाके में किसी वाहन में सवार होकर जा रहे थे।

इस खबर पर प्रतिक्रिया जताते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग कार्यालय ने जारी एक बयान में कहा कि अमेरिका ने यह सूचना साझा की थी कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र के पास पाकिस्तान में एक ड्रोन हमला किया गया है, जिसमें कथित तौर पर अफगान तालिबान नेता मुल्ला अख्तर मंसूर को निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान ने कहा - ड्रोन हमला संप्रभुता का उल्लंघन
इसमें कहा गया, 'ड्रोन हमले के बाद यह सूचना प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख से साझा की गई। आगे की जांच की जा रही है लेकिन पाकिस्तान एक बार फिर यह कहना चाहता है कि ड्रोन हमला उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसे अमेरिका के साथ पूर्व में भी उठाया गया है।'

विदेश कार्यालय ने कहा कि अभी तक मिली सूचना के अनुसार वली मोहम्मद पुत्र शाह मुहम्मद, निवासी किल्ला अब्दुल्लाह 21 मई को तफ्तान सीमा से पाकिस्तान में घुसा। उसके पास एक पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक पहचान पत्र था। उसके पासपोर्ट पर वैध ईरानी वीजा था। वह एक वाहन में सफर कर रहा था, जिसे तफ्तान में एक परिवहन कंपनी से किराए पर लिया गया था। यह वाहन पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से लगे कोचाकी में नष्ट मिला।' ड्राइवर की पहचान मोहम्मद आजम के तौर पर हुई है।

अफगानिस्तान में शांति के लिए राजनीतिक हल सही विकल्प
इसमें कहा गया, 'दूसरे शव की पहचान मौके पर मिले सबूत और अन्य संबंधित सूचना के आधार की जा रही है।' इसमें कहा गया, 'यह उल्लेखनीय है कि 18 मई को आयोजित 'क्वाड्रिलेट्रल कोआर्डिनेशन ग्रुप' की पांचवीं बैठक में दोहराया गया था कि अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति के लिए बातचीत के जरिए एक राजनीतिक हल ही व्यावहारिक विकल्प है। उसमें तालिबान का आह्वान किया गया था कि वह हिंसा छोड़कर शांति वार्ता में शामिल हो।' मंसूर ने जुलाई 2015 में नेतृत्व संभाल लिया था। उसने तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर की जगह ली थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, ड्रोन हमला, अफगान तालिबान, मुल्ला अख्तर मंसूर, Pakistan, US Drone Strike, Violation Of Sovereignty, America, Mulla Akhtar Mansoor, Afgan Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com