उत्तरी वजीरिस्तान में पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए लगा कैंप (फाइल)
इस्लामाबाद:
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर में पोलियो के करीब 80 फीसदी मामलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।
डब्ल्यूएचओ द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह स्थिति बच्चों को शुरू में पोलियो का टीका नहीं लगाए जाने, उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में चरमपंथियों द्वारा टीकाकरण प्रतिबंधित किए जाने और पोलियो टीकाकरण कर्मियों की हत्या और जानलेवा हमलों के डर का परिणाम है।
'डॉन' के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया, बच्चों को पोलियो का टीका लगने और टीका कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे को सुलझाना जरूरी है, ताकि पोलियो टीकाकरण अभियान पूरा किया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पोलियो, पाकिस्तान में पोलियो, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यूएचओ, Polio, Polio Cases In Pakistan, WHO