विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी

पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी
पाकिस्‍तानी संसद की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली दुनिया की पहली संसद बन गई है। पाकिस्तानी संसद की सौर ऊर्जा परियोजना को चीन के एक उद्यम द्वारा 5.5 करोड़ डॉलर धन उपलब्ध कराया गया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक सादे समारोह में यहां स्थित संसद के सौर ऊर्जा चालित भवन का स्विच चालू किया। इस समारोह में पाकिस्तान में चीन के राजदूत भी मौजूद थे।

शरीफ ने अपने संक्षित भाषण में कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद से यह पहली बार है कि संसद सौर ऊर्जा के जरिए बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनी है। निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में अन्य संस्थानों को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।’’ संसद को सौर ऊर्जा पर चलाने की यह परियोजना पिछले साल उस समय शुरू की गई जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग यहां आए और संसद को संबोधित किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान की संसद, सौर ऊर्जा, दुनिया की पहली संसद, नवाज शरीफ, Pakistan Parliament, Solar Energy, First In World, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com