विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

पठानकोट हमला : भारत से मिले सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में छापेमारी

पठानकोट हमला : भारत से मिले सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में छापेमारी
पठानकोट हमले के समय की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियां पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर भारत के पठानकोट एयर बेस पर हुए हमले के मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी विशेष टीम कर रही है, जिसमें पुलिस और अन्य विधि-व्यवस्था लागू करने वाले शामिल हैं।

छापेमारी देशभर में चल रही है, लेकिन विशेष रूप से मध्य पंजाब के शहरों को लक्षित किया गया है। जियो टीवी के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत से मिले उन टेलीफोन नम्बरों की जांच शुरू कर दी है, जिनका उपयोग कथित रूप से पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले की साजिश रचने में की गई थी।

पाकिस्तान के आन्तरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में सियालकोट, गुजरांवाला, झेलम और दिना शहर में छापेमारी की गई और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि जब पठानकोट हमले की खबर मीडिया में आई तो ऐसे लोग भूमिगत हो गए। उन्होंने कहा कि अंत में वे लोग जिन जगहों पर थे, वहां भारत से मिले टेलीफोन नम्बरों से संदिग्धों को खोजा जा रहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कानून, पंजाब, पठानकोट एयर बेस, सियालकोट, गुजरांवाला, झेलम, Pakistan, Arrests, Pathankot Attack, Punjab, Siyalkot, Gujranwala, Jhelam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com