विज्ञापन

J-10C और JF-17 फाइटर जेट पर क्यों उछल रहा पाकिस्तान, भारत किसी वक्त मार गिराने को तैयार

Operation Sindoor: पाकिस्तान के पास कौन से ऐसे फाइटर जेट हैं जिन्हें जब चाहे मार गिराने के लिए भारत के जेट और एयर डिफेंस सिस्टस पूरी तरह से तैयार हैं.

J-10C और JF-17 फाइटर जेट पर क्यों उछल रहा पाकिस्तान, भारत किसी वक्त मार गिराने को तैयार
Operation Sindoor: J-10C और JF-17 फाइटर जेट पर क्यों उछल रहा पाकिस्तान

India Air Strike on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और गीदड़भभकी दे रहा है कि वो खून के बदले खून बहाएगा. भारत की फौज ऐसी किसी भी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. ऐसे में एक सवाल मन में आ सकता है कि आखिर पाकिस्तान अपने किन हथियारों के बल पर इतना उछल रहा है. शायद अपने दोस्त चीन की मदद के दम पर जिसने पाकिस्तान को कुछ हथियार बेचे हैं, जिन पर पाकिस्तान की सेना काफी हद तक निर्भर है. चलिए जानते हैं पाकिस्तान के पास कौन से ऐसे फाइटर जेट हैं जिन्हें जब चाहे मार गिराने के लिए भारत के जेट और एयर डिफेंस सिस्टस पूरी तरह से तैयार हैं.

J-10C फाइटर जेट

2021 में पाकिस्तान ने चीन से 25 J-10C फाइटर जेट खरीदे थे. इस क्लास के फाइटर जेट को चीन 4.5 जेनरेशन का फाइटर जेट बताता है. खरीदने के एक साल बाद 2022 में J-10C को पाकिस्तान वायु सेना (PAF) में शामिल किया गया था. द डॉन की 20022 की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे PAF के स्क्वाड्रन 15 में शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के तात्कालिक एयरफोर्स चीफ ने कहा था कि इस फाइटर जेट को दुनिया के टॉप क्लास के हथियारों से सुसज्जित किया गया है. इसमें PL-15 की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और अलग-अलग तरह की स्टैंड-अप सटीक युद्ध सामग्री, ISR रडार, नेट-केंद्रित और सेंसर फ्यूजन क्षमताएं शामिल हैं जो इसे हवा से हवा और हवा से सतह, दोनों डोमेन में लंबी दूरी पर लक्ष्य का पता लगाने और नष्ट करने में सक्षम बनाती हैं.

इसे पाकिस्तान ने भारत के राफेल फाइटर जेट का मुकाबला करने के लिए खरीदा था. पाकिस्तान इससे पहले अमेरिका के F-16 फाइटर जेट पर निर्भर थी जिसे 1982 में पाकिस्तान ने अपने बेड़े में शामिल किया था.

JF-17 फाइटर जेट

JF-17 फाइटर जेट को भी पाकिस्तान के चीन से ही खरीदा है. इसे लाइटवेट जेट माना जाता है जो कई भूमिकाओं को निभाने का दावा करती है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप अभी मिलकर JF-17 फाइटर जेट के ब्लॉक III को बनाती हैं. इसको लेकर पाकिस्तान एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए एरे रडार और लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताओं सहित एडवांस एवियोनिक्स का दावा करता है. पिछले साल ही एजरबैजान ने JF-17 ब्लॉक III फाइटर जेट पाकिस्तान से खरीदे थे, इससे पहले म्यांमार और नाइजीरिया ने भी पाकिस्तान से इस क्लास के जेट खरीद रखे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के आसमां की रक्षा में तैनात ‘सुदर्शन' क्यों है खास? समझिए चीन से खरीदा पाकिस्तान का HQ-9 फीका कैसे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com