विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

पाकिस्तान में विस्फोट, सात मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में मंगलवार सुबह विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल एआरवाई के हवाल से खबर दी है कि इस विस्फोट में 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ है। डॉन न्यूज के मुताबिक विस्फोट सेना के एक भर्ती केंद्र के निकट हुआ। विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, विस्फोट, सात लोग मरे