विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2021

पाकिस्तानः क्वेटा में आत्मघाती बम विस्फोट में 3 की मौत, 20 घायल

बलूचिस्तान (Balochistan) के क्वेटा (Quetta) में स्थित एक चेक-पोस्ट पर आत्मघाती बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए.

पाकिस्तानः क्वेटा में आत्मघाती बम विस्फोट में 3 की मौत, 20 घायल
आत्मघाती बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
क्वेटा (पाकिस्तान):

पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) का क्वेटा (Quetta) एक आत्मघाती बम धमाके से दहल उठा. यह धमाका क्वेटा में स्थित एक चेक पोस्ट पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं. धमाके के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच शुरू कर दी है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने इस बात की पुष्टि की है कि आत्मघाती हमले में मस्तुंग रोड स्थित सोहाना खान एफसी चेक पोस्ट को निशाना बनाया गया.

डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया है कि सीटीडी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​और बचाव अधिकारी इलाके में पहुंचे. पुलिस ने पुष्टि की है कि घायलों को शेख जैद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने चेक पोस्ट पर एक कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी.

विस्फोट के फौरन बाद, हमले की जांच करने के लिए बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर पहुंच गई थी.  

- - ये भी पढ़ें - -
* पाकिस्तान के झंडे में लिपटा दिखा सैयद अली शाह गिलानी का शव, पुलिस ने दर्ज किया केस

* Corona Pandemic: पाकिस्‍तान में 24 घंटों में कोरोना के 3787 नए केस, मौतों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंचा

* Viral Video- पाकिस्तानी के मंत्री ने दांत से काटा फीता, लोगों ने कहा- ये कैंची ज़रूर चीन की होगी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com