पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को जमात-उद-दावा के सैकड़ों सदस्यों ने भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Islamabad:
पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को जमात-उद-दावा के सैकड़ों सदस्यों ने भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की कैबिनेट ने कुछ दिनों पहले भारत को व्यापार के मामलों में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देने की बात कही थी। हालांकि इस फैसले का काफी विरोध भी हुआ था और बहुत से लोगों ने इसे एक तरह का क्राइम कहा था। प्रदर्शनकारी हाथों में भारत विरोधी पोस्टर लिए हुए थे और उन्होंने भारत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जमात-उद-दावा कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद का एक कथित चैरिटी संगठन है जबकि इसकी आड़ में लश्कर-ए-तैयबा प्रतिबंध के बाद भी अपनी गतिविविधियां चलाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, भारत, मोस्ट फेवर्ड नेशन