विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2011

प्रशांत महासागर से सटे देशों में सुनामी अलर्ट

ताईपे: जापान में शुक्रवार को 8.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद कैलीफोर्निया से लेकर इंडोनेशिया तक प्रशांत महासागर के तटवर्ती इलाके में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि :सुनामी से: किसी नुकसान की खबर नहीं है। ताईवान में अधिकारियों ने बताया कि इस द्वीप के पूर्वी और उत्तरपूर्व तटों पर हल्की सुनामी आयी लेकिन वह केवल करीब 10 सेंटीमीटर ऊंची ही थी और उससे कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में यह अलर्ट हटा लिया गया क्योंकि यहां सुनामी की कोई संभावना नहीं है। प्रशांत महासागर के एशियाई क्षेत्र से लेकर दूसरे छोर तक के इलाकों-अमेरिका में हवाई, उत्तरी और मध्य कैलीफोनियाई तट, ओरगोन तट और अलास्का के हिस्सों में चेतावनी जारी की गयी है। इन तटीय इलाकों से लोगों को दूर रहने को कहा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह अपने गृहराज्य हवाई और पश्चिमी समुद्री तट में सुनामी के खतरे की निगरानी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रशांत, सागर, सुनामी, Pacific Ocean, Tsunami
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com