विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

सीरिया में राजधानी के पास हवाई हमलों में 80 से ज्यादा लोगों की मौत

सीरिया में राजधानी के पास हवाई हमलों में 80 से ज्यादा लोगों की मौत
फाइल फोटो
बेरूत: सीरियाई सरकार के युद्धक विमानों ने रविवार को राजधानी दमिश्क से लगे विद्रोहियों के कब्जे वाले एक उपनगरीय क्षेत्र के बाजार में हवाई हमले किए। इससे कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पिछले कुछ वर्षों में देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी विमानों से किए गए हमलों में हजारों लोगों की मौत हुई है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हमला दुमा के मुख्य बाजार में उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आए हुए थे।

ब्रिटेन स्थित 'सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के प्रमुख रामी अब्दुररहमान ने आज की घटना के बारे में कहा कि यह सरकारी नरसंहार है, जिसे जानबूझकर अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि युद्धक विमानों से मिसाइलें दागी गईं। उन्होंने कहा कि इन हमलों में 82 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है।

एक अन्य मानवाधिकार समूह 'लोकल कोआर्डिनेशन कमेटी' ने कहा कि हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई और करीब 300 लोग घायल हुए हैं। सीरिया में पांच साल से गृह युद्ध जारी है। इसमें 2,50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं और कम से कम दस लाख लोग घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, विद्रोहियों पर हमला, हवाई हमला, युद्धक विमान, दमिश्क, Syria, Syria Air Strikes, Damishk, War
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com