विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2013

ओपरा विंफ्रे बनीं दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्ती

ओपरा विंफ्रे बनीं दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्ती
लास एंजेलिस: टीवी वार्ता कार्यक्रम की मशहूर और लोकप्रिय प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे को दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्ती चुना गया है।

वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार दुनियाभर की  100 प्रभावशाली हस्तियों के लिए पत्रिका फोर्ब्स द्वारा आयोजित मतदान में 59 वर्षीया विनफ्रे पहले स्थान पर हैं।

सर्वाधिक प्रभावशाली 100 लोगों की सूची में दूसरा नाम गायिका लेडी गागा का है, जो अपने अलहदा परिधानों और फैशन के लिए मशहूर हैं।

तीसरे स्थान पर हॉलीवुड फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग, चौथे स्थान पर गायिका बेयोंसे और पांचवें स्थान पर गायिका मेडोना हैं। सूची में पहले 20 नाम संगीतकारों के हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओपरा विनफ्रे, दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्ती, जून 2013, द सन डॉट को डॉट यूके, The Sun, Oprah Winfrey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com