ओबामा ने अपने पत्र में देश के नागरिकों का आभार जताया...
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से चंद घंटे पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपना विदाई पत्र फेसबुक पर शेयर किया. अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के तौर पर दो कार्यकाल के लिए लगातार आठ साल तक सेवा देने वाले ओबामा ने गुरुवार को अपने पत्र में देश के नागरिकों का आभार जताया. उन्होंने लिखा, "इन आठ वर्षो में आप अच्छाई, स्थिरता और आशा के स्रोत रहे हैं, जिनसे मुझे ताकत मिलती रही. मैंने हमारे जीवन काल के सबसे खराब आर्थिक संकट के दौरान पड़ोसियों और विभिन्न समुदायों को एक-दूसरे की मदद करते देखा." ओबामा ने चार्ल्सटन चर्च गोलीबारी को याद किया और कहा कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकना चाहते हैं.
ओबामा ने इस बात का उल्लेख किया कि उन्होंने घायल युद्धवीरों को एक बार फिर से चलने-फिरने में वैज्ञानिकों को मदद करते देखा और यह भी देखा किस प्रकार वैज्ञानिकों ने स्पर्श की अनुभूति दोबारा पाने में एक लकवाग्रस्त व्यक्ति की मदद की. राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ सकारात्मक योजनाओं जैसे लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा समलैंगिकों की शादी को कानूनी अमली जामा पहनाने के कदमों को याद किया.
राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर ओबामा ने सभी से विदाई लेते हुए कहा, "ऐसे में जबकि विकास की गति धीमी प्रतीत हो रही है, याद रखें : अमेरिका किसी एक इंसान की परियोजना नहीं है. हमारे लोकतंत्र में सबसे ताकतवर एकमात्र शब्द 'हम' है. 'हम होंगे कामयाब'." ओबामा ने अपने फेसबुक पर किए पोस्ट के साथ एक लिंक भी साझा किया है, जो उन लोगों के लिए है, जो उनके काम के बारे में जानना और उनसे जुड़े रहना चाहते हैं.
कैपिटोल हिल में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ओबामा अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के लिए एक अलविदाई खत छोड़ेंगे. उन्होंने देशवासियों को संबोधित अपने पत्र में कहा, "इससे पहले कि मैं हमारे 45वें राष्ट्रपति के लिए अपना पत्र छोड़ूं, मैं 44वें राष्ट्रपति के रूप में आपकी सेवा का शर्फ देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. क्योंकि मैंने इस पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल में जो कुछ सीखा, आपसे ही सीखा. आपने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया और आपने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया."
ओबामा ने इस बात का उल्लेख किया कि उन्होंने घायल युद्धवीरों को एक बार फिर से चलने-फिरने में वैज्ञानिकों को मदद करते देखा और यह भी देखा किस प्रकार वैज्ञानिकों ने स्पर्श की अनुभूति दोबारा पाने में एक लकवाग्रस्त व्यक्ति की मदद की. राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ सकारात्मक योजनाओं जैसे लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा समलैंगिकों की शादी को कानूनी अमली जामा पहनाने के कदमों को याद किया.
राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर ओबामा ने सभी से विदाई लेते हुए कहा, "ऐसे में जबकि विकास की गति धीमी प्रतीत हो रही है, याद रखें : अमेरिका किसी एक इंसान की परियोजना नहीं है. हमारे लोकतंत्र में सबसे ताकतवर एकमात्र शब्द 'हम' है. 'हम होंगे कामयाब'." ओबामा ने अपने फेसबुक पर किए पोस्ट के साथ एक लिंक भी साझा किया है, जो उन लोगों के लिए है, जो उनके काम के बारे में जानना और उनसे जुड़े रहना चाहते हैं.
कैपिटोल हिल में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ओबामा अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के लिए एक अलविदाई खत छोड़ेंगे. उन्होंने देशवासियों को संबोधित अपने पत्र में कहा, "इससे पहले कि मैं हमारे 45वें राष्ट्रपति के लिए अपना पत्र छोड़ूं, मैं 44वें राष्ट्रपति के रूप में आपकी सेवा का शर्फ देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. क्योंकि मैंने इस पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल में जो कुछ सीखा, आपसे ही सीखा. आपने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया और आपने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बराक ओबामा, बराक ओबामा की विदाई, डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण, Barack Obama, Barack Obama Farewell Letter, Donald Trump