वाशिंगटन:
अमेरिका के ओबामा प्रशासन ने फिर दोहराया है कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के निशाने पर नहीं है जिसका उद्देश्य लीबियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी संभव कदम उठाना है। यह पूछे जाने पर कि क्या गद्दाफी गठबंधन सेनाओं के निशाने पर है, अमेरिका के सामरिक संचार मामलों के राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार बेन रोड्स ने कहा, नहीं, हमने यह कई बार कहा है कि हमने जो सैन्य अभियान शुरू किया है उसके लिए बिल्कुल स्पष्ट परिभाषित लक्ष्य हैं। ये लक्ष्य लीबियाई नागरिकों की सुरक्षा, गद्दाफी सेना का बेंघाजी जैसे शहरों पर कब्जा रोकना, उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू करना और लीबियाई नागरिकों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह अच्छी तरह से पता है कि गद्दाफी अपनी रक्षा के लिए मानवीय ढाल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों ने लीबिया की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विमान से लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन, चीफ ऑफ स्टाफ बिल डेली, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स, ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ एडमिरल माइक मुलेन और अफ्रीका कमान के लिए अमेरिका के कमांडर जनरल हैम से बात की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गद्दाफी, अमेरिका, गठबंधन, अमेरिकी सेना