विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

दाऊद पाकिस्तान में ही, अब ब्रिटेन ने भी माना, चार घर सभी कराची में

दाऊद पाकिस्तान में ही, अब ब्रिटेन ने भी माना, चार घर सभी कराची में
अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन ने जिन लोगों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं उस सूची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी शामिल हैं। इस सूची में सिख आतंकवादी समूह भी शामिल हैं।

दाऊद भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी है जिसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उसका नाम ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय के ‘कंसोलिडेटेड लिस्ट ऑफ फाइनेंशियल सैंक्शंस टारगेट्स इन द यूके’ की सूची में शामिल है। इस सूची को 27 जनवरी को जारी किया गया जिसमें दाऊद के चार पते हैं और ये चारों पाकिस्तान के कराची में हैं।

मुंबई में जन्मे गैंगस्टर की राष्ट्रीयता में ‘भारतीय’ लिखा हुआ है और उसका भारतीय पासपोर्ट का जिक्र है, जिसे भारत सरकार ने खत्म कर दिया था और फिर उसके द्वारा हासिल किए गए कई भारतीय और पाकिस्तानी पासपोर्ट का जिक्र है, जिसका उसने दुरुपयोग किया है।

सूची में लिखा है, भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दाऊद के बारे में बार-बार खबर आती है कि वह पाकिस्तान में रहता है, लेकिन इस्लामाबाद उसके वहां होने से इंकार करता है। जनवरी 2016 में अद्यतन की गयी प्रतिबंधित संगठनों की सूची में लिट्टे, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और हिज्बुल मुजाहिद्दीन शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, दाऊद इब्राहिम, पाकिस्‍तान, Britain, Dawood Ibrahim, Pakistan