विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

हमारा परमाणु परीक्षण अमेरिका के 'ब्लैकमेल' के खिलाफ सुरक्षा है : उत्तर कोरिया

हमारा परमाणु परीक्षण अमेरिका के 'ब्लैकमेल' के खिलाफ सुरक्षा है : उत्तर कोरिया
फाइल फोटो
सियोल: उत्तर कोरिया ने अपने हथियार कार्यक्रम को अमेरिकी परमाणु 'ब्लैकमेल' के खिलाफ उचित ठहराने की कोशिश की, जबकि विश्व के शक्तिशाली देशों ने इसकी पांचवीं और सर्वाधिक शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को लेकर उसे दंडित करने के तरीकों पर चर्चा की है.

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि पड़ोसी देश से परमाणु खतरा तेजी से बढ़ रहा है और उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से नए सख्त प्रतिबंधों की अपील की.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को एक बैठक में परीक्षण की सख्त निंदा की और संयुक्त राष्ट्र घोषण पत्र के अनुच्छेद 41 के तहत नया मसौदा बनाने पर सहमति जताई, जो प्रतिबंधों को लेकर है. दक्षिण कोरिया, संयुक्त राष्ट्र, जापान, रूस और चीन ने इस परमाणु परीक्षण की निंदा की है. सियोल में दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का पुतला फूंका.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, North Korea, Nuclear Test, USA, South Korea