विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2011

आज रात धरती पर गिरेगा सैटेलाइट : नासा

वाशिंगटन: नासा ने चेतावनी दी है कि अंतरिक्ष में पिछले 20 सालों से चक्कर लगा रहा एक सैटेलाइट शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक धरती पर गिर सकता है। ये रात साढ़े नौ बजे से शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के बीच धरती की तरफ गिरना शुरू होगा लेकिन ये धरती पर कहां गिरेगा अभी साफ नहीं है। नासा इस सैटेलाइट के धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने से 12 घंटे पहले अपना अनुमान जारी करेगा। इसके बाद छह घंटे दो घंटे बाद अपडेट जारी किए जाएंगे। दो दिन पहले नासा ने अनुमान जताया था कि इसके टुकड़े उत्तरी कनाडा और दक्षिणी अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में गिर सकते हैं यानी भारत समेत धरती का ज्यादातर हिस्सा इसके निशाने पर है। 35 फुट लंबे और 15 फुट चौड़े इस सैटेलाइट का वजन साढ़े छह टन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, चेतावनी, धरती, सैटेलाइट