प्रतीकात्मक फोटो
मापुटो:
दक्षिण अफ्रीकी देश मोजांबिक की राजधानी मापुटो में लुइस कैब्रल क्षेत्र के पास राष्ट्रीय सड़क संख्या चार पर रविवार सुबह एक हल्के वाहन ने लोगों के समूह को टक्कर मार दी जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, 21 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो ने मापुटो सेंट्रल अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस जनरल कमांड में यातायात विभाग के प्रमुख पाउलो लांगा ने कहा, "यह संभवत: देश में एक हल्के वाहन से होने वाली अब तक की सबसे घातक सड़क दुर्घटना है."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लांगा के हवाले से बताया कि कार ने पहले कई बैरियर्स को टक्कर मारी और फिर एक पैदल यात्री पुल के खंभों के बीच जाकर रुक गई. इस भीषण दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारण की जानकारी नहीं है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पास के बार में लड़ाई के बाद कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था.
यह भी माना जा रहा है कि ड्राइवर जिसने दुर्घटना का शिकार हुए बाकी लोगों के साथ घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वह शराब के नशे में था.
लांगा ने कहा, "अधिकांश पीड़ित मापुटो शहर के बाहरी इलाके में स्थित लुइस कैब्रल के आसपास के निवासी थे."
पुलिस जनरल कमांड में यातायात विभाग के प्रमुख पाउलो लांगा ने कहा, "यह संभवत: देश में एक हल्के वाहन से होने वाली अब तक की सबसे घातक सड़क दुर्घटना है."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लांगा के हवाले से बताया कि कार ने पहले कई बैरियर्स को टक्कर मारी और फिर एक पैदल यात्री पुल के खंभों के बीच जाकर रुक गई. इस भीषण दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारण की जानकारी नहीं है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पास के बार में लड़ाई के बाद कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था.
यह भी माना जा रहा है कि ड्राइवर जिसने दुर्घटना का शिकार हुए बाकी लोगों के साथ घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वह शराब के नशे में था.
लांगा ने कहा, "अधिकांश पीड़ित मापुटो शहर के बाहरी इलाके में स्थित लुइस कैब्रल के आसपास के निवासी थे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mozambique, मोजांबिक