विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोजाम्बिक में 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में किया सफर, ट्वीट कर शेयर की VIDEO

विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर हैं. यह भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोजाम्बिक में 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में किया सफर, ट्वीट कर शेयर की VIDEO
जयशंकर युगांडा से मापुतो पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की.
मापुतो:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोजाम्बिक (Mozambique) की राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में सफर किया. इस दौरान विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री के साथ ट्रेन नेटवर्क इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी का विस्तार करने में भारत की साझेदारी के बारे में चर्चा की. बता दें विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को मोजाम्बिक की राजधानी पहुंचे है. इस दौरान वह अफ्रीकी देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष नेताओं के साथ वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर हैं. यह भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा है.

जयशंकर युगांडा से मापुतो पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की थी और व्यापार, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की थी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोजाम्बिक पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए विदेश मामलों के उप मंत्री मैनुअल जोस गोंकाल्वेस का धन्यवाद. सार्थक चर्चा करने के लिए तत्पर हूं.''

इससे पहले, जयशंकर ने अदीस अबाबा में संक्षिप्त ठहराव के दौरान इथियोपिया के अपने समकक्ष डेमेके मेकोनेन हसन से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-

--47 साल बाद सामने आई प्लेन क्रैश की वजह, दुर्घटना में हुई थी कई नेताओं की मौत

--अपने निकाह को लेकर फिर सुर्खियों में आए इमरान खान, मौलवी ने किया खुलासा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: