अमेरिका (America) में 2019 की मिस USA (Miss USA) ब्यूटी पेजेंट विनर, चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie Kryst) ने आत्महत्या कर ली है. चेस्ली केवल 30 साल की थीं. चेस्ली ना केवल एक ब्यूटी क्वीन थीं बल्कि एक वकील, फैशन ब्लॉगर और टीवी एंकर भी थीं. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (New York Police Department) के प्रवक्ता ने बताया कि चेस्ली को को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया, "चेस्ली क्रिस्ट इसी 60 मंज़िल की बिल्डिंग में 9वें फ्लोर पर रहती थीं. ऐसा लगता है कि ये आत्महत्या का मामला है. चेस्ली की मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है."
चेस्ली के परिवार ने कहा, इस बड़े दुख की मुश्किल घड़ी में, हम चेस्ली को खो चुके हैं. उसने अपने जीवन में कई लोगों को प्रेरणा दी. उसने हमेशा परवाह की, प्यार किया, वो चहकी और चमकी."
परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, "चेस्ली ने दूसरों की सेवा की, वो सामाजिक न्याय के लिए लड़ रही थी. मिस अमेरिका के तौर पर वो "एक्सट्रा" पर टीवी होस्ट भी थी. लेकिन सबसे ज़रूरी बात ये है कि वो एक बेटी थी, बहन थी, दोस्त थी, मेंटोर थी और साथी थी. हम जानते हैं कि उसका प्रभाव हमेशा रहेगा. इस समय परिवार को निजता की ज़रूरत होगी."
क्रिस्ट मौत से कुछ घंटों पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. रविवार को उसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक सुंदर था फोटो शेयर किया था और लिखा था, " आपका दिन आपके लिए आराम और शांति लाए."
29 जनवरी को क्रिस्ट ने इंस्टाग्राम पर मिस नॉर्थ कैरोलीना यूएसए मोरगन रोमानो और मिस नॉर्थ कैरोलीना टीन यूएसए गैबी ओर्टीगा को शुभकामनाएं भी दीं थीं.
2019 में वो मिस नॉर्थ कैरोलीना यूएसए बनीं थीं और 2019 में मिस यूएसए चुने जाने के बाद चेस्ली ने काम से अल्पकालीन अवकाश लिया था. 2020 में उनकी फर्म ने उन्हें अपना पहला डायवर्सिटी एडवाइज़र अपॉइन्ट किया था.
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं