विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2017

Miss Universe-2017 में भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स के सिर सजा ताज  

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड-2017 खिताब जीतने के बाद देश एक बार फिर दोनों खिताब जीतने की उम्मीद कर रहा था.

Miss Universe-2017 में भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स के सिर सजा ताज  
नेल-पीटर्स को पिछले साल की विजेता फ्रांस की आइरिस मिट्टेनेयर ने ताज पहनाया.
लास वेगास: अमेरिका के लास वेगस में आयोजित मिस यूनिवर्स-2017 के फिनाले का र‍िजल्‍ट घोषित हो चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत की श्रद्धा शशिधर को साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स से हार का सामना करना पड़ा. श्रद्धा शशिधर टॉप-16 में भी जगह नहीं बना सकीं. मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड-2017 खिताब जीतने के बाद देश एक बार फिर दोनों खिताब जीतने की उम्मीद कर रहा था. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आधिकारिक ट्विटर पेज के अनुसार 22 साल की नेल-पीटर्स को पिछले साल की विजेता फ्रांस की आइरिस मिट्टेनेयर ने ताज पहनाया. कोलंबिया की लौरा गोंजालेज और जमैका की डेविना बेनेट दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.

Photos: इंडिया लौटीं Miss World मानुषी छिल्लर, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रांड Welcome

प्रतियोगिता के सवाल-जवाब खंड में नेल-पीटर्स से पूछा गया था, 'आप अपने किस गुण पर सबसे ज्यादा गौरव महसूस करती हैं और आप मिस यूनिवर्स रहते हुए अपने उस गुण का कैसे इस्तेमाल करेंगी?' उन्होंने जवाब में कहा, 'मिस यूनिवर्स के तौर पर आप जो हैं, उसे लेकर आपमें आत्मविश्वास होना चाहिए और मिस यूनिवर्स वह महिला है जो कई प्रकार के भय से उबरती है. साथ ही वह दूसरी महिलाओं को भी उनके भय से पार पाने में मदद करती हैं.

VIDEO :  आमिर की फिल्म में काम करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर


नेल-पीटर्स ने कहा, 'वह  महिला है जिससे कुछ भी करने के लिए कहना कभी भी ज्यादा नहीं होगा और मुझे लगता है कि मैं असल में वही हूं.' अंतिम पांच में जगह बनाने वाले दूसरे प्रतियोगियों में मिस वेनेजुएला और मिस थाइलैंड शामिल थीं.  लास वेगास में हुए कार्यक्रम के प्रस्तोता कॉमेडियन स्टीव हार्वी थे. मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए कुल 92 महिलाएं होड़ में थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com