
नेल-पीटर्स को पिछले साल की विजेता फ्रांस की आइरिस मिट्टेनेयर ने ताज पहनाया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत की श्रद्धा शशिधर टॉप-16 में भी जगह नहीं बना सकीं
कोलंबिया की लौरा गोंजालेज दूसरे स्थान पर रहीं
मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए कुल 92 महिलाएं होड़ में थीं
Photos: इंडिया लौटीं Miss World मानुषी छिल्लर, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रांड Welcome
प्रतियोगिता के सवाल-जवाब खंड में नेल-पीटर्स से पूछा गया था, 'आप अपने किस गुण पर सबसे ज्यादा गौरव महसूस करती हैं और आप मिस यूनिवर्स रहते हुए अपने उस गुण का कैसे इस्तेमाल करेंगी?' उन्होंने जवाब में कहा, 'मिस यूनिवर्स के तौर पर आप जो हैं, उसे लेकर आपमें आत्मविश्वास होना चाहिए और मिस यूनिवर्स वह महिला है जो कई प्रकार के भय से उबरती है. साथ ही वह दूसरी महिलाओं को भी उनके भय से पार पाने में मदद करती हैं.
VIDEO : आमिर की फिल्म में काम करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर
नेल-पीटर्स ने कहा, 'वह महिला है जिससे कुछ भी करने के लिए कहना कभी भी ज्यादा नहीं होगा और मुझे लगता है कि मैं असल में वही हूं.' अंतिम पांच में जगह बनाने वाले दूसरे प्रतियोगियों में मिस वेनेजुएला और मिस थाइलैंड शामिल थीं. लास वेगास में हुए कार्यक्रम के प्रस्तोता कॉमेडियन स्टीव हार्वी थे. मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए कुल 92 महिलाएं होड़ में थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं