विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

लंदन में 'रवींद्रनाथ टैगोर' का घर खरीदना चाहती हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

वह इस मकान को टैगोर की याद में संग्रहालय-सह-स्मारक में तब्दील करना चाहती हैं. टैगोर 1912 में कुछ महीनों के लिए उत्तरी लंदन के नबर-3 हीथ विलाज में रहे थे.

लंदन में 'रवींद्रनाथ टैगोर' का घर खरीदना चाहती हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
लंदन: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन में उस मकान को खरीदना चाहती हैं जहां नोबेल पुरस्कार विजेता साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर रहे थे. वह इस मकान को टैगोर की याद में संग्रहालय-सह-स्मारक में तब्दील करना चाहती हैं. टैगोर 1912 में कुछ महीनों के लिए उत्तरी लंदन के नबर-3 हीथ विलाज में रहे थे. ममता ने ब्रिटेन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के साथ मुलाकात के दौरान इस मकान को खरीदने का इरादा जाहिर किया. दोनों के बीच बातचीत से अवगत एक सूत्र ने बताया, ‘इस मकान का बहुत ऐतिहासिक महत्व है और मुख्यमंत्री इसे टैगोर के स्मारक के तौर पर बदलने को उत्सुक हैं.’

यह भी पढ़ें : कोलकाता फिल्‍म फेस्टिवल में ममता बनर्जी से बोले अमिताभ बच्‍चन, 'मुझे यहां दोबारा मत बुलाइएगा क्‍योंकि...'

कुछ साल पहले इस संपत्ति की कीमत 27 लाख पाउंड थी. साल 2015 में ममता के लंदन दौरे के समय भी इस मकान को लेकर चर्चा हुई थी. इस मकान पर पहले से ही नीले रंग की एक पट्टिका लगी हुई है जिस पर लिखा है कि यहां भारतीय कवि रवींद्रनाथ टैगोर रहे थे.

VIDEO : आधार कार्ड पर ममता बनर्जी को SC ने दिया बड़ा झटका​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com