विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्रम्प के प्रस्ताव को खारिज किया; दो टूक कहा- यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है

लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्रम्प के प्रस्ताव को खारिज किया; दो टूक कहा-  यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है
फाइल फोटो : लंदन के मेयर सादिक खान (एएफपी)
लंदन: लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के उस नए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है जिसमें ट्रम्प ने संकेत दिया कि अमेरिका में मुसलमानों के अस्थायी प्रवेश पर प्रस्तावित रोक से खान को छूट दी जाएगी।

सादिक ने कहा- यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है
ट्रम्प ने समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को दिए साक्षात्कार में कहा है कि सादिक खान के नयी भूमिका संभालने को लेकर वह खुश हैं तथा मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक वाली विवादित टिप्पणी के संदर्भ ‘हमेशा अपवाद होंगे।’

खान ने कहा, ‘यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। यह मेरे दोस्तों, मेरे परिवार और हर उस व्यक्ति के बारे में है जो दुनिया में कहीं भी मेरी जैसी पृष्ठभूमि से आता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस्लाम को लेकर ट्रम्प का अनभिज्ञ विचार हमारे दोनों देशों को कम सुरक्षित बना सकते हैं- यह दुनिया भर में मुसलमानों को अलग थलग कर सकता है तथा आतंकवादी इसका फायदा उठा सकते हैं।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, सादिक खान, मेयर सादिक खान, डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रम्प, मुसलमानों पर रोक, London, Sadiq Khan