विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2011

गद्दाफी को पद छोड़ने की जरूरत : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुअम्मर गद्दाफी को नया अल्टीमेटम देते हुए कहा कि लीबिया के नेता को पद छोड़ने की जरूरत है क्योंकि सत्ता में बने रहने का वह वैधानिक अधिकार खो चुके हैं। ओबामा ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोके रासमुसेन के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, गद्दाफी ने वैधानिकता खो दी है और उन्हें पद छोड़ने की आवश्यकता है। ओबामा ने कहा कि वह और रासमुसेन इस बात से सहमत हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नागरिकों के खिलाफ किसी भी हिंसा का कड़ा विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें लीबिया के साथ ही उसके सीमावर्ती इलाकों में भागकर पहुंचे लोगों तक भी मानवीय सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा और गद्दाफी पर नकेल कसने और अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए कई विकल्पों पर गौर करना आवश्यक है। ओबामा ने कहा, इसलिए हम नाटो के साथ ही संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से नजदीकी से समन्वय कर रहे हैं। इसके अलावा लीबिया के लोगों की बेहतरी के लिए हम प्रत्येक विकल्प पर गौर कर रहे हैं। लीबिया के लोगों के प्रति हिंसा की निंदा करते हुए रासमुसेन ने कहा कि गत शुक्रवार को जमा हुए यूरोपीय नेताओं ने गद्दाफी को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा, उन्हें इतिहास बन जाना चाहिए। उन्होंने अपनी वैधता खो दी है जैसा कि ओबामा ने जिक्र किया। मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लीबिया के लोगों की रक्षा के लिये सभी विकल्पों पर विचार करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, पद, ओबामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com