UPHESC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अशासकीय कॉलेजों में 34 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती की जाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 917 पदों में महिला महाविद्यालय में 161 और सहशिक्षा महाविद्यालयों में 756 पद हैं. आइए जानते हैं कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- इन पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 7 अगस्त
- आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि- 10 अगस्त.
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क 8 अगस्त तक जमा कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
अर्थशास्त्र- 60
अंग्रेजी में-62
प्राचीन इतिहास- 19
इतिहास- 25
राजनीति विज्ञान- 44
वनस्पति विज्ञान -48
गणित -24
वाणिज्य -49
समाजशास्त्र- 42
दर्शनशास्त्र -10
प्राणि विज्ञान- 33
भूगोल- 47
सैन्य विज्ञान -21
भौतिक विज्ञान -40
मनोविज्ञान- 17
शारीरिक शिक्षा- 13
शिक्षा शास्त्र -25
संगीत गायन- 10
संस्कृत -43
उद्यान विज्ञान- 3
उर्दू -8
एशियन कल्चर- 1
कृषि अर्थशास्त्र- 3
गृह विज्ञान- 10
चित्रकला- 9
पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान- 5
मानव शास्त्र- 4
विधि- 8
संगीत तबला- 3
संगीत सितार- 4
सांख्यिकी- 2
फीस
- सामान्य वर्ग के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है.
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें अप्लाई
- आयोग के पोर्टल www.uphesc51.com पर जाकर इस चयन प्रक्रिया की सभी जानकारी पाई जा सकती है.
- आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट www.uphesc.org पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है.
- आवेदन केवल ऑनलाइन ही करना है, एक बार एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. अभ्यर्थी पोर्टल पर दी गई सभी जानकारी अच्छे से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं