विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2022

इस देश में भूस्खलन के नीचे दबी बस, गई 33 लोगों की जान, 4 घायल... कार और मोटरबाइक भी आई चपेट में

कोलंबिया में पहाड़ी इलाके के कारण भूस्खलन का खतरा बना रहता है. साथ ही भारी बारिश और अनौपचारिक निर्माण भी इस खतरे को बढ़ा देते हैं.  

इस देश में भूस्खलन के नीचे दबी बस, गई 33 लोगों की जान, 4 घायल... कार और मोटरबाइक भी आई चपेट में
कोलंबिया में भूस्खलन के बाद नौ लोगों को जिंदा बचा लिया गया है
बोगोटा:

दक्षिणी अमेरिकी देश कोलंबिया (Landslide) में भारी बारिश (Heavy Rains) के बाद एक राजमार्ग पर वाहन भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ गए. कोलंबिया के गृह मंत्री अल्फोंसो प्रादा ने कहा कि सप्ताहांत में कोलंबिया में एक राजमार्ग पर वाहनों के दब जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई.  रविवार को हुए भूस्खलन में पश्चिमी वेले डेल काका विभाग में कैली से यात्रियों को ले जा रही एक बस, एक कार और एक मोटरसाइकिल पश्चिमी चोको विभाग में कोंडोटो, पश्चिमी-मध्य विभाग में परेरा-क्विब्दो राजमार्ग पर दब गई. प्रादा ने सोमवार को कहा, “हमने तीन नाबालिगों सहित 33 मृतकों की पहचान की है. हमने नौ लोगों को जिंदा बचा लिया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.”

उन्होंने कहा कि कोलंबिया की जोखिम प्रबंधन इकाई और परिवहन मंत्रालय के पारगमन और परिवहन निदेशालय के कर्मियों के साथ-साथ पुलिस विभाग और सेना बचाव के लिए पहुंचे.

प्रादा ने कहा कि भूस्खलन के मद्देनजर, अधिकारियों ने ठंड की लहर के बीच मौसम संबंधी आपदाओं की तैयारी के लिए देश भर में अधिकतम अलर्ट घोषित करने की योजना बनाई है, जो कई महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति के तहत सड़कों की स्थिति का निर्धारण करने के लिए मंगलवार तक राजधानी बोगोटा में एक राष्ट्रीय एकीकृत कमांड पोस्ट स्थापित करने का आदेश दिया है.

कोलंबिया में पहाड़ी इलाके के कारण भूस्खलन का खतरा बना रहता है. साथ ही भारी बारिश और अनौपचारिक निर्माण भी इस खतरे को बढ़ा देते हैं.  

कोलंबिया की पर्यावरण मंत्री सुसेना मुहम्मद ने ट्विटर पर साझा किए एक संदेश में कहा कि देश भविष्य में भूस्खल ने जुड़ी और दुर्घटनाओं को टालने के लिए दोबारा पेड़ लगाने पर ध्यान देगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com