विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2011

इस्राइल ने भूमध्य सागर में जर्मनी का जहाज रोका

तेल अवीव: इस्राइली नौसेना ने मंगलवार को भूमध्य सागर में जर्मनी का एक मालवाहक जहाज रोक लिया। यह जहाज कथिततौर पर गाजा में फिलीस्तीनी आतंकवादियों के लिए हथियार ले जा रहा था। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक इस्राइली सेना ने घोषणा की है कि 'द विक्टोरिया' नाम के इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा लगा हुआ था और वह मिस्र में सिकंदरिया की ओर बढ़ रहा था। वह सीरिया के लटाकिया बंदरगाह से रवाना हुआ था और तुर्की के मरसिन के रास्ते आया था। नौसेना ने मंगलवार तड़के इस्राइली तट से 200 समुद्री मील की दूरी पर इस जहाज को रोका था। जहाज पर मौजूद कैप्टन और चालक दल के सदस्यों ने इसका विरोध नहीं किया। इस्राइली प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू का कहना है कि ये हथियार ईरान से लाए गए थे। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाज में 50 टन हथियार थे, जिनमें मिसाइलें भी शामिल थीं और इनसे इस्राइली जहाजों को खतरा था। इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने तेल अवीव में बताया कि यह जहाज जर्मनी की एक कम्पनी का था लेकिन इसे चलाने वाली नौपरिवहन कम्पनी फ्रांस की थी। जर्मनी, लाइबेरिया और फ्रांस के अधिकारियों को जहाज को रोके जाने की जानकारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, जहाज, आतंकवादी, गाजा