विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2018

चिड़िया की वजह से लगी 17 एकड़ खेत में आग, आग बुझाने के लिए आया हेलीकॉप्टर

जर्मनी में एक जलती चिड़िया की वजह से 17 एकड़ खेत में आग लग गई. चिड़िया इलेक्ट्रिक केबल से टकरा गई थी और 17 एकड़ की खेत में जा गिरी थी, जिससे खेत में आग लग गई.

चिड़िया की वजह से लगी 17 एकड़ खेत में आग, आग बुझाने के लिए आया हेलीकॉप्टर
जर्मनी में एक जलती चिड़िया की वजह से 17 एकड़ खेत में आग लग गई.
जर्मनी में एक जलती चिड़िया की वजह से 17 एकड़ खेत में आग लग गई. चिड़िया इलेक्ट्रिक केबल से टकरा गई थी और 17 एकड़ की खेत में जा गिरी थी, जिससे खेत में आग लग गई. सोमवार को रोस्टोक में हादसा हुआ. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले आग शुष्क क्षेत्र में जा गिरा और आग फैलती चली गई. हवा के कारण आग और फैलती हुई चली गई और रीकदेल और कोस्टरबेक जसे आवासीय जिले तक चली गई. 50 फायरमैन और कुछ लोगों ने आग बुझाने में मदद की. यहां तक की हेलीकॉप्टर ने भी आग बचाने की कोशिश की. 

पानी पुरी बेचा... टेंट में रहा, इस खिलाड़ी ने ऐसे बनाई इंडिया अंडर-19 टीम में जगह



लोकल फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर लिखा- 7 हेक्टेयर की जमीन आग की वजह से तबाह हो गई. सभी लोग ठीक हैं. आग पर काबू पाने पर काम चल रहा है. अभी तक कितनी एकड़ जमीन तबाह हुई है इस के बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन एक बात साफ है कि किसी को भी चोट नहीं आई है. इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. पिछले साल मार्च में तीन अमेरिकन छात्रों ने इटली में पास्ता बनाया था जिसकी वजह से पूरे अपार्टमेंट में आग लग गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Germany, Land Burned, Burning Bird, जर्मनी, चिड़िया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com