यूं तो एलियन (Alien) और उनसे जुड़ी कई जानकारियों के बारे में हम अनभिज्ञ हैं. हमें एलियन या परग्रहियों (Aliens in UP) के बारे बहुत ही कम जानकारी है. समय-समय पर देश और दुनिया के लोग बताते हैं कि आसमान में कुछ चमकीली चीज़ देखने को मिली है. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि अमेरिका को एलियन के बारे में जानकारी है, मगर वो दुनिया से छिपा रहा है. कल यूपी के लखनऊ, हरदोई और आस-पास के जिले के कई लोगों ने आसमान दीपमाला जैसी एक चीज़ देखी. लोग इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. लोगों को आशंका है कि ये चमकीली चीज़ एलियन की स्पेस हो सकती है. मगर इस बात में एक ट्विस्ट है. जिसे जनता एलियन स्पेसशिप समझ रही है, दरअसल, वो कुछ और ही है.
देखें वीडियो
#UttarPradesh#viral#viralvideo
— Kaustuva R Gupta (@KaustuvaRGupta) September 12, 2022
The #bizarreline of dotted lights in the sky was witnessed by the locals in #Shravasti, #Hardoi, #Lucknow, and #Kanpur on Monday Late Night 🌃#kaustuva#BREAKING pic.twitter.com/ya1PMftLP0
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चमकीली चीज़ आसमान में दिख रही है. वीडियो में सुना जा सकता है कि एक बच्चा कह रहा है कि ये परी की ट्रेन है. इस वीडियो के बारे में यूपी के हरदोई ज़िले के रहने वाले राघवेंद्र त्रिपाठी ने एक जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है- अभी कुछ देर पहले ठीक अपराह्न 7:20 आसमान मे दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर जाती हुई दीपमाला जैसी कोई चीज दिखी. क्या आप लोग ने भी इसे देखा? आखिर क्या था यह? स्पेस एक्स का कमाल या कोई बवाल?
ये फूटेज वास्तव में सच है, मगर ये एलियनशिप नहीं है. दरअसल स्टारलिंक सैटेलाइट (starlink satellite) है. यह छोटे-छोटे 3 हजार से ज्यादा सैटलाइट की एक चेन है. यह धरती की लो ऑर्बिट में चक्कर लगाती है. जिसे देखने के बाद हमें लगता है कि ये एलियनशिप है. स्टारलिंक की मदद से इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है. जून 2022 से ही इस प्रोजेक्ट को शुरु कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं