विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

जापान में 20 सेकेंड पहले चली रेल, रेलवे ने मांगी माफी

समय का पालन करने और अपनी शिष्टता के लिए जाना जाने वाला जापान भी इस घटना से हैरान है.

जापान में 20 सेकेंड पहले चली रेल, रेलवे ने मांगी माफी
प्रतीकात्मक फोटो
तोक्यो: जापान में अपनी तरह का एक अनोखा मगर शानदार मामले सामने आया है. जापान में रेलवे का संचालन करने वाली एक कंपनी ने एक ट्रेन के 20 सेकेंड पहले स्टेशन से रवाना होने के कारण यात्रियों को हुई “अत्याधिक परेशानी” के लिए माफी मांगी है.

समय का पालन करने और अपनी शिष्टता के लिए जाना जाने वाला जापान भी इस घटना से हैरान है.तोक्यो और उसके उत्तरी  उपनगरों को जोड़ने वाली सुकुबा एक्सप्रेस ट्रेन मिनामी नगरेयामा स्टेशन से 9:44:40 की बजाए 9:44:20 पर रवाना हो गई थी.

जापान में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी की ओर से जारी माफी में कहा गया, “यात्रियों को हुई भारी परेशानी के लिए हम बहुत अधिक माफी चाहते हैं.” फर्म का कहना है, हालांकि इस संबंध में किसी यात्री ने कोई शिकायत नहीं की है। इस घटना के कारण किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी थी.

Video- बुलेट ट्रेन के देश में NDTV के साथ प्राइम शो...
बुलेट ट्रेन सहित जापान की रेलवे प्रणाली अपनी समयबद्धता के लिए प्रसिद्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com