विज्ञापन

'नसरल्लाह के साथ मारे गए 20 से ज्यादा आतंकी': इजरायली सेना का दावा

इजराइली सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में पश्चिमी गैलिली और हामाकिम क्षेत्रों की ओर लगभग 10 रॉकेट दागे, जिनमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया.

'नसरल्लाह के साथ मारे गए 20 से ज्यादा आतंकी': इजरायली सेना का दावा
हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है कि उसके मुख्य नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हमले में मौत हो गई है.
यरूशलेम:

इजराइली सेना ने दावा किया है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ही नहीं बल्कि 20 से अधिक आतंकवादी भी मारे गए हैं. सेना के एक बयान के अनुसार, मारे गए लोगों में नसरल्लाह की सुरक्षा इकाई का निदेशक इब्राहिम हुसैन जाज़िनी और नसरल्लाह का लंबे समय से सलाहकार रहा समीर तौफीक दीब के साथ-साथ अब्द अल-अमीर मुहम्मद सब्लिनी और अली नाफ अयूब शामिल है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जब इजरायल ने हमला किया, तब वे लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय में स्थित थे.

हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है कि उसके मुख्य नेता सैयद हसन नसरल्लाह के अलावा उसके एक और वरिष्ठ नेता अली कराकी भी इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं.

इस हमले में एक बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई. इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी के अनुसार, इजरायल ने रविवार को लेबनान पर और अधिक हवाई हमले किए, जिसमें बेरूत और हवाई अड्डे के क्षेत्र में हिजबुल्लाह के रासायनिक उद्योग विशेषज्ञ को निशाना बनाया गया.

45 स्थलों पर हमले

सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान पर भी हमला किया. जिन ठिकानों पर हमला किया गया उनका कथित तौर पर इजरायल के खिलाफ आतंकी अभियानों के लिए उपयोग किया जा रहा था. युद्धक विमानों ने आतंकी गुट के हथियार भंडारण सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए दक्षिणी लेबनान के काफरा क्षेत्र में 45 स्थलों पर हमले किए. सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में पश्चिमी गैलिली और हामाकिम क्षेत्रों की ओर लगभग 10 रॉकेट दागे, जिनमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया.ॉ

ये भी पढ़ें- सातवें आसमान पर पहुंचा सोना, क्या 1 लाख रुपये के पार जाएगा भाव? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लेबनान में इजरायल की बमबारी से कहां-कहां बरपा कहर, सैटेलाइट डेटा के जरिए यहां जानिए
'नसरल्लाह के साथ मारे गए 20 से ज्यादा आतंकी': इजरायली सेना का दावा
US Presidential Debate LIVE : डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच महाबहस आज, जानिए किन मुद्दों पर भिड़े सकते हैं दोनों दिग्‍गज
Next Article
US Presidential Debate LIVE : डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच महाबहस आज, जानिए किन मुद्दों पर भिड़े सकते हैं दोनों दिग्‍गज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com