विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

सीरिया में शिया दरगाह के पास ISIS का आत्मघाती हमला, 71 लोगों की मौत

सीरिया में शिया दरगाह के पास ISIS का आत्मघाती हमला, 71 लोगों की मौत
दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में एक शिया दरगाह के करीब बम विस्फोटों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। एक इंस्पेक्टर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस्लामिक स्टेट ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।

विस्फोट से सड़क पर बड़ा गड्ढ़ा बन गया है और कारें व एक बस पलट गई। वाहनों के शीशे टूट कर आसपास बिखर गए। यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र में सीरिया मामलों के दूत जिनीवा में नई शांति वार्ताएं आयोजित करने के लिए प्रयासरत हैं। इन वार्ताओं में आईएस को शामिल नहीं किया गया है।

ब्रिटिश निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बताया कि रविवार को सैयदा जैनब दरगाह के समीप हुए दो विस्फोटों में पांच बच्चों सहित 71 लोगों की जान चली गई।' निगरानी समूह के अनुसार, पहला विस्फोट आत्मघाती कार बम से हुआ और फिर दूसरा विस्फोट तब हुआ जब भीड़ वाली जगह पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।

पहले सीरिया के सरकारी मीडिया की खबर में बताया गया था कि तीन विस्फोट हुए, जिनमें 50 से अधिक लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, दमिश्‍क, बम विस्‍फोट, आतंकी हमला, 45 की मौत, शिया धर्मस्‍थल, Syria, Damishk, Bomb Blast, Terror Attack, 45 Dead, Shia Shrine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com