विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

आईएस के वीडियो में सीरिया के पलमायरा में सामूहिक हत्या का दृश्य

आईएस के वीडियो में सीरिया के पलमायरा में सामूहिक हत्या का दृश्य
सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकी (फाइल फोटो)
बेरूत: आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें पलमायरा शहर में किशोरों को सीरिया के 25 सैनिकों की सामूहिक हत्या करते हुए दिखाया गया है।

इस वीडियो में सीरिया के सैनिकों की सामूहिक हत्या को फिल्माया गया है। इन सैनिकों की आईएस ने शहर पर 21 मई को कब्जा करने के कुछ ही समय बाद गोली मारकर हत्या कर दी।

इस वीडियो में सैनिक हरी और भूरे रंग की सैन्य वर्दी पहने नजर आते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामी स्टेट, आतंकवादी संगठन, आईएस वीडियो, सीरिया में हत्याएं, Islamic State, Terrorist Organisation, IS Video, Killings In Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com