
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का फाइल फोटो...
बर्लिन:
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद कहा कि अगर तेहरान इजरायल को एक देश के रूप में मान्यता देता है तो जर्मनी ईरान के साथ संबंधों को पूरी तरह सामान्य कर लेगा।
दोनों देशों की कैबिनेट के साथ एक बैठक के बाद मर्केल ने नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, 'हमारे मंत्रियों तथा हमारे बीच वार्ता में यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।'
बीते साल जुलाई में ईरान द्वारा विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते के बाद जर्मनी ने तेहरान के साथ आर्थिक व राजनीतिक आदान-प्रदान को तेज कर दिया है। जर्मनी के उप चांसलर सिग्मर गैबरिएल तथा विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमियर ईरान का दौरा कर चुके हैं। बर्लिन ने हालांकि अभी तक ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को जर्मनी आने के लिए आमंत्रण नहीं दिया है।
इजरायल व फिलिस्तीन के बीच संघर्ष के समाधान की उम्मीद जताते हुए मर्केल ने यह स्वीकार किया कि इस संबंध में व्यापक प्रगति करने का अभी समय नहीं आया है।
मर्केल ने कहा, 'हमारा मानना है कि शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की प्रक्रिया में हमें आगे बढ़ना चाहिए, जो दोनों राष्ट्रों के बीच समाधान पर आधारित हो।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
दोनों देशों की कैबिनेट के साथ एक बैठक के बाद मर्केल ने नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, 'हमारे मंत्रियों तथा हमारे बीच वार्ता में यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।'
बीते साल जुलाई में ईरान द्वारा विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते के बाद जर्मनी ने तेहरान के साथ आर्थिक व राजनीतिक आदान-प्रदान को तेज कर दिया है। जर्मनी के उप चांसलर सिग्मर गैबरिएल तथा विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमियर ईरान का दौरा कर चुके हैं। बर्लिन ने हालांकि अभी तक ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को जर्मनी आने के लिए आमंत्रण नहीं दिया है।
इजरायल व फिलिस्तीन के बीच संघर्ष के समाधान की उम्मीद जताते हुए मर्केल ने यह स्वीकार किया कि इस संबंध में व्यापक प्रगति करने का अभी समय नहीं आया है।
मर्केल ने कहा, 'हमारा मानना है कि शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की प्रक्रिया में हमें आगे बढ़ना चाहिए, जो दोनों राष्ट्रों के बीच समाधान पर आधारित हो।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं